Sep 29, 2024, 12:51 PM IST

लाखों की होती है यह साड़ी, तैयार होने में लगता है पूरा एक साल

Smita Mugdha

भारत में साड़ियों की काफी विविधता है और देश के ज्यादातर राज्यों में इस परिधान को खूब चाव से पहना जाता है. 

इनमें से कुछ साड़ियों की चर्चा विदेशों तक में होती है और ये खूबसूरत होने के साथ काफी महंगी होती हैं. 

कांजीवरम साड़ी पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है और एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की तो यह पसंदीदा साड़ी भी है. 

क्या आप जानते हैं कि रेखा की फेवरेट कांजीवरम साड़ी को तैयार करने में पूरा एक साल लगता है. 

इसे खास कारीगर सोने और चांदी के तारों से तैयार करते हैं और इस पर हाथ का बारीक काम होता है. 

रेखा और नीता अंबानी जैसी सेलिब्रिटी की कांजीवरम साड़ी की कीमत भी लाखों रुपयों तक जाती है. 

शुद्ध कांजीवरम साड़ियां रेशम के धागों से कुशल कारीगर बनाते हैं और इनमें सोने-चांदी के तार लगे होते हैं. 

पुराने जमाने में राजपरिवार की औरतों और जमींदारों जैसे प्रभावशाली और समृद्ध घरों की औरतें सोने के तार वाली साड़ियां पहनती थीं. 

आज कांजीवरम साड़ी भारत ही नहीं विदेशों में भी काफी लोकप्रिय है और इनका एक्सपोर्ट भी किया जाता है.