Feb 24, 2025, 08:03 AM IST
तवायफों के हुस्न को दिलकश बनाने के लिए बनाई जाती थी ये खास साड़ी
Smita Mugdha
भारतीय कलाओं, संगीत और अदब की दुनिया में तवायफों का नाम और योगदान बहुत बड़ा रहा है.
तवायफों ने संगीत और मनोरंजन के साथ ही अदब और शायरी की दुनिया में भी बड़ा योगदान दिया था.
तवायफों की जीवनशैली और कोठों की साज-सज्जा के पीछे भी समृद्ध कलात्मक विरासत होती थी.
समाज में तवायफों के पहनावे और साज-श्रृंगार को उत्सुकता की नजर से देखे जाने की परंपरा थी.
क्या आप जानते हैं कि भारत की मशहूर तवायफों के बीच कौन सी फैब्रिक की साड़ी सबसे ज्यादा पसंद की जाती थी?
तवायफों के बीच शोख और चटख साड़ियां प्रचलित थीं और अमीर तवायफें बनारसी सिल्क जैसी महंगी साड़ी पहनती थीं.
शिफॉन की साड़ी अपनी कोमलता की वजह से तवायफों के बीच काफी लोकप्रिय थीं, इनमें उनकी खूबसूरती उभर कर आती थी.
नेट और जॉर्जेट की बनी साड़ियां भी खूब पहनी जाती थीं. चिकनकारी वर्क वाली साड़ियां भी लोकप्रिय थीं.
तवायफों के लिए बनारस, जयपुर और लखनऊ समेत कई शहरों के कारीगर खास तौर पर साड़ियां बनाते थे.
Next:
हिंदू रानी के लिए मुगल बादशाह ने बनवाई थी ये शाही साड़ी
Click To More..