आजकल के युवा फैंसी टाइट अंडरवियर पहनना पसंद करते हैं. ये युवा टाइट अंडरवियर का साइड इफेक्ट जाने बिना इनमें ही रात को सो भी जाते हैं.
क्या आप भी ऐसे ही युवाओं में शामिल हैं, जो रात में टाइट अंडरवियर पहनकर सोते हैं? यदि ऐसा है तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है.
पुराने बुजुर्गों को आपने सूती कपड़े का बना ढीला सा अंडरवियर पहने देखा होगा. इसके उलट आजकल फिट साइज अंडरवियर पहने जाते हैं.
आजकल अलग-अलग स्टाइल वाले अंडरवियर आपके कंफर्ट के हिसाब से उपलब्ध हैं, वहीं इनके कारण कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स भी खड़ी हुई हैं.
माना जाता है कि टाइट अंडरवियर को हर समय पहनने से आपकी मर्दानगी को नुकसान पहुंचता है. खासतौर पर इन्हें पहनकर रात में सोना गलत है.
डॉक्टरों का कहना है कि टाइट अंडरवियर पहनकर सोने से लड़कों के स्पर्म और टेस्टोस्टेरोन लेवल पर बेहद निगेटिव प्रभाव पड़ता है.
डॉक्टरों के मुताबिक, लड़कों के शरीर के तापमान से अंडकोष का टेंप्रेचर 2 डिग्री कम होता है. टाइट अंडरवियर इसे प्रभावित करता है.
टाइट अंडरवियर पहनने से ब्लड सर्कुलेशन में परेशानी से अंडकोष का तापमान भी बढ़ने लगता है, जिससे टेस्टिकुलर एट्रोफी हो सकती है.
टेस्टिकुलर एट्रोफी में अंडकोष सिकुड़ जाते हैं. इस अवस्था में अंडकोष के अंदर स्पर्म और टेस्टोस्टेरोन हार्मोन के उत्पादन में कमी आ सकती है.
दिनभर टाइट अंडरवियर के बाद रात में सोते समय भी इन्हें पहने रखने से लड़कों के अंडकोष पूरी तरह काम करना भी बंद कर सकते हैं.
डॉक्टरों का कहना है कि अंडकोष (testicles) में इन सारी कंडीशन का मतलब है कि आप अपनी मर्दानगी खो रहे हैं और नामर्द बनते जा रहे हैं.
डॉक्टरों के मुताबिक, मेडिकल साइंस में पाया गया है कि पुरुष रात को सोते समय टाइट अंडरवियर नहीं पहने तो उनकी फर्टिलिटी बनी रहती है.
DISCLAIMER: यह सारी जानकारी विभिन्न रिसर्च में सामने आई बातों पर आधारित है. DNA HINDI इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. यदि कोई परेशानी है तो डॉक्टरी सलाह अवश्य लीजिए.