Nov 28, 2023, 11:55 AM IST

देश की शान हैं ये 5 किले, जरूर करें यहां की सैर 

Aman Maheshwari

भारत में कई सारे किले हैं. भारत में प्राचीन समय में राजा-महाराजाओं का शासन रहा है. देश के कई राज्यों में एक से बढ़कर एख किले हैं.

आज देश के 5 ऐसे किले के बारे में बताने वाले हैं जो बहुत ही खास है. यहां पर सैलानियों की भी खूब भीड़ लगती है. आप भी यहां की सैर जरूर करें.

राजस्थान के जोधपुर शहर में मेहरागढ़ का किला है. यह किला 500 सालों से भी ज्यादा पुराना है. इस किले को राव जोधा ने बनवाया था.

हैरराबाद में गोलकोंडा किला बहुत ही प्रसिद्ध है. यह किला वास्तुकला के लिए बहुत ही फेमस है यहां लोग दूर-दूर से आते हैं.

दिल्ली का लाल किला पूरे देश में प्रसिद्ध है. यहां पर हमेशा ही पर्यटकों की खूब भीड़ लगी रहती है. यह किला मुगल शासकों ने बनवाया था.

आगरा का किला करीब 94 एकड़ में फैला हुआ है. आगरा में ताजमहल के साथ ही यह भी बहुत प्रसिद्ध है. यहां पर सैलानियों की भीड़ लगी रहती है.

राजस्थान के जयपुर में स्थित आमेर का किला पर्यटकों के लिए बेस्ट जगह है. यह जयपुर में घूमने की फेमस जगहों में से एक है.