May 20, 2025, 11:22 PM IST

कूलर की चिपचिप से परेशान हैं? इन कमाल के टिप्स से पाएं छुटकारा

Aditya Katariya

गर्मियां आते ही कमरों को ठंडा रखने के लिए घरों में कूलर का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अक्सर इसकी वजह से कमरे में चिपचिपी और नम हवा महसूस होती है.

यह चिपचिपाहट न केवल असहज लगती है, बल्कि कमरे में नमी बढ़ाकर फंगस और बदबू भी पैदा कर सकती है.

अगर आप भी कूलर की इस समस्या से परेशान हैं तो इन 5 कमाल के टिप्स को अपनाकर आप अपने कमरे को फिर से ठंडा और सूखा बना सकते हैं.

कूलर चलाते समय खिड़कियां या दरवाजे थोड़े खुले रखें. इससे नमी वाली हवा बाहर निकल जाएगी और ताजी हवा अंदर आएगी, जिससे कमरे में चिपचिपाहट  कम होगी.

कूलर को ऐसी जगह रखें जहां बाहर से ताज़ी हवा आसानी से कूलर में आ सके.

कूलर में पानी हर रोज बदलें. रुका हुआ पानी बैक्टीरिया को जन्म देता है और बदबू और चिपचिपाहट को  बढ़ाता है. 

कूलर पैड पर धूल, गंदगी और मैल जम जाता है, जो नमी को लंबे समय तक बनाए रखता है। उन्हें हर रोज साफ करें या हर मौसम में बदल दें.

कूलर को बहुत तेज स्पीड से चलाने से भी कमरे में नमी बढ़ सकती है. जरूरत के हिसाब से स्पीड को एडजस्ट करें ताकि हवा ठंडी रहे और कमरे में चिपचिपाहट न हो.

Disclaimer: हमारा लेख केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है, डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.