Apr 19, 2025, 01:38 AM IST

अब घर पर ही पाएं पार्लर जैसा ग्लो, आजमाएं ये घरेलू नुस्खे 

Aditya Katariya

पार्लर जाकर महंगे ट्रीटमेंट करवाना हमेशा संभव नहीं होता. लेकिन अब आप कुछ आसान घरेलू उपायों की मदद से घर पर ही पार्लर जैसा निखार पा सकती हैं.

कुछ आसान और प्राकृतिक घरेलू उपायों की मदद से आप घर पर ही पार्लर जैसा ग्लो पा सकती हैं.

ऐसे में अगर आप भी घर पर ही पार्लर जैसा ग्लो पाना चाहती हैं तो यहां बताए जा रहे इन घरेलू उपायों को अपना सकती हैं.

सबसे पहले अपने चेहरे को किसी माइल्ड फेसवॉश या दूध से अच्छी तरह साफ करें. इससे आपकी त्वचा से सारी गंदगी और अतिरिक्त तेल निकल जाएगा.

फिर चीनी और शहद या बेसन और दही के मिश्रण से अपनी त्वचा को धीरे से रगड़ें। यह प्रक्रिया डैड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करती है और आपकी त्वचा को मुलायम बनाती है.

इसके बाद एक कटोरी में गर्म पानी लें, उसमें एक तौलिया भिगोएं और फिर निचोड़ लें. इस गर्म तौलिये को अपने चेहरे पर हल्के से रखें। इससे आपके पोर्स खुल जाएंगे और ब्लैकहेड्स आसानी से निकल जाएंगे.

फिर एलोवेरा जेल, शहद या नारियल तेल की कुछ बूंदें लें और अपने चेहरे पर धीरे से मालिश करें. इस मालिश से आपके चेहरे में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा, जिससे आपकी त्वचा में चमक आएगी.

आखिर में अपने चेहरे पर गुलाब जल या हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं. इससे आपकी त्वचा में नमी बनी रहेगी.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.