इन घरेलू नुस्खों से दांतों की कैविटी से पाएं छुटकारा
Aditya Katariya
दांतों में कैविटी होना एक आम समस्या है. इससे न केवल दांतों में भयंकर दर्द होता है बल्कि दांत कमजोर भी हो जाते हैं.
ऐसे में आप यहां दिए गए कुछ घरेलू उपायों से इस समस्या से राहत पा सकते हैं.
सरसों के तेल में हल्दी और नमक मिलाकर पेस्ट बनाएं और दांतों पर मलें. यह पेस्ट दांतों के दर्द को कम करने और कैविटी को ठीक करने में मदद करता है.
फिटकरी और सेंधा नमक को मिलाकर पेस्ट बनाएं और दांतों पर लगाएं। इससे मुंह के बैक्टीरिया को मारने में मदद मिलती है.
लौंग के तेल में दर्द निवारक गुण होते हैं. इसे दांतों पर लगाने से दांत दर्द कम हो सकता है.
बेकिंग सोडा में एसिड को बेअसर करने की क्षमता होती है जो दांतों के इनेमल को कमजोर बनाती है. बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे दांतों पर लगाएं.
गर्म पानी में हींग मिलाकर गरारे करने से भी दांतों में होने वाली कैविटी से राहत मिलती है. हींग में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो बैक्टीरिया को मारने में मदद करते हैं.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.