Jul 7, 2025, 07:52 PM IST

बारिश में चेहरे पर पिंपल्स आ गए हैं? इन तरीकों से पाएं छुटकारा

Aditya Katariya

बरसात के मौसम में नमी और उमस के कारण चेहरे पर कील-मुहांसे और फुंसियां ​​निकलने लगती हैं.

अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो यहां कुछ खास तरीके बताए गए हैं जिनकी मदद से आप पिंपल्स और मुंहासों से छुटकारा पा सकते हैं.

दिन में कम से कम दो बार अपने चेहरे को क्लीन्ज़र से धोएं. इससे अतिरिक्त तेल, गंदगी और बैक्टीरिया निकल जाएंगे जो पिंपल्स का कारण बनते हैं.

बारिश के मौसम में भी त्वचा को नमी की जरूरत होती है. ऐसे में ऑयल-फ्री मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें. इससे आपकी त्वचा हाइड्रेट रहेगी.

आप चेहरे पर टी ट्री ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे सीधे पिंपल्स पर लगाएं या अपने क्लींजर में कुछ बूंदें मिलाकर इस्तेमाल करें.यह पिंपल्स को सुखाता है और सूजन को कम कर सकता है.

चेहरे पर नारियल पानी और नींबू का रस लगाना भी फायदेमंद होता है. यह मुंहासों को कम करने और त्वचा को चमकदार बनाने में मदद कर सकता है.

हफ्ते में 2 बार चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी, चंदन पाउडर या नीम के पत्तों का फेस पैक लगाएं. ये पैक अतिरिक्त तेल को सोखने और त्वचा को साफ करने में मदद करते हैं, जिससे पिंपल्स की समस्या दूर होती है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.