Apr 26, 2024, 12:42 PM IST

लड़कियां मत करें ऐसे लड़कों से शादी, विकास दिव्यकीर्ति ने दी सलाह

Ritu Singh

डॉ. विकास दृष्टि आईएएस के संस्थापक और 1996 बैच के आईएएस हैं, वे अपनी कोचिंग में सिर्फ यूपीएससी ही नहीं बल्कि जीवन परीक्षाओं की भी तैयारी कराते हैं.

 विकास दिव्यकीर्ति  ने लड़कियों को शादी से पहले लड़कों को परखने कि एक विशेष टिप्स दी है.

विकास कहते हैं कि हर लड़की को लड़के के अंदर के भावों को जानना जरूरी है ताकि विवाह के बाद उसकी भावनाओं को चोट न लगे.

 विकास ने लड़कियों को कहा है कि वह यह सवाल लड़के से पूछे यां परखें कि लड़का आखिरी बार कब रोया था. अगर वह यह कह दे कि उसे याद नही तो चाहे वह किसी भी पद पर हो, उससे शादी न करें..

जिन लड़कों के अंदर इमोशन्स नहीं होते वह कई मामलों में परिवार के लिए सही नहीं होते हैं.

क्योंकि जो इंसान पिछले कई सालों से नहीं रोया वो बहुत रोएगा. जो लोग नहीं रोते वो अंदर ही अंदर पत्थर बन जाते हैं.

जो व्यक्ति आसानी से रो लेते हैं वे बहुत भावुक होते हैं. ऐसे लोग जीवन को बहुत गहराई से जीते हैं और कभी दूसरों को दुख नहीं पहुंचाते.

रोने पर किए गए अध्ययन में पाया गया कि जब आप भावुक होते हैं और मन को हल्का करते हैं तो निकलने वाले आंसुओं में ऑक्सीटोसिन और एंडोर्फिन रसायन होते हैं, जो आपको अच्छा महसूस कराने के साथ-साथ शारीरिक और भावनात्मक दर्द को कम करते हैं. 

जिससे यह निष्कर्ष निकला कि रोने से व्यक्ति मानसिक रूप से स्वस्थ और मजबूत बनता है. हमें बचपन से सिखाया जाता है कि रोना गलत काम है. कहा जाता है कि लड़कों के लिए आंसू बिल्कुल कलंक होते हैं. 

अगर कोई लड़का चोट लगने पर भी रोता है, तो उसे बताया जाता है कि 'लड़के इसलिए नहीं रोते क्योंकि वे बहादुर होते हैं, रोना कमजोरी की निशानी है.'

ऐसे में लड़के जिंदगी भर कभी नहीं रोते, उनके अंदर का दर्द कभी कम नहीं होता, जिससे वे अक्सर दूसरों का दर्द समझने में असमर्थ हो जाते हैं.