Jun 5, 2024, 08:36 AM IST

Rishikesh जा रहे तो जरूर घूम आएं आसपास की ये 6 जगहें. वसूल हो जाएगा सारा पैसा

Aman Maheshwari

इन दिनों गर्मी से परेशान लोग घूमने के लिए पहाड़ों की ओर अपना रुख कर रहे हैं. अगर बात करें तो ऋषिकेश की तो यहां भी टूरिस्ट की कम भीड़ नहीं है.

ऋषिकेश में लोग खासकर रिवर राफ्टिंग और एडवेंचर एक्टिविटी करने के लिए जाना पसंद करते हैं. अगर आप ऋषिकेश घूमने जा रहे हैं तो आस-पास इन जगहों को एक्सप्लोर करें.

ट्रेकिंग करने वालों के लिए डोडीताल एक परफेक्ट प्लेस है. यह ऋषिकेश से करीब 90 किलोमीटर दूर है. इस जगह का पौराणिक महत्व भी है इस स्थान को गणेश जी का जन्म स्थान माना जाता है.

लंढौर में आप उत्तराखंड की हसीन वादियों को देख सकते हैं. प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जगह अच्छी है. यह जगह ऋषिकेश से 60 किलोमीटर दूर है.

ऋषिकेश से 73 किलोमीटर दूर कानाताल घूमने के लिए जा सकते हैं. यह बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां ऋषिकेश की भीड़-भाड़ दूर शांत माहौल मिलेगा.

व्यासी हसीन पहाड़ों और घने जंगलों से घिरी खूबसूरत जगह है. यह स्थान ऋषिकेश से 32 किलोमीटर दूर है. यहां आप कैम्पिंग का मजा ले सकते हैं.

ऋषिकेश से लगभग 9 किलोमीटर की दूरी पर चट्टी वॉटरफॉल है. यहां का खूबसूरत नजारा देखने लायक होता है. ऋषिकेश जा रहे हैं तो यहां जरूर घूमें.

वॉटरफॉल देखने के शौकीन हैं तो आप लक्ष्मण झूला से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर नीर गड्डू झरना देख सकते हैं. यहां का नजारा बेहद खूबसूरत है.

ऋषिकेश के आस-पास इन जगहों पर घूमकर आप ट्रिप को और भी यादगार बना सकते हैं. इन जगहों पर आपको खूब मजा आएगा.