Aug 26, 2024, 08:21 AM IST

Vikas Divyakirti की 10 बातें जो बदल देंगी स्टूडेंट्स की लाइफ

Aman Maheshwari

दृष्टि आईएएस नाम के कोचिंग इंस्टीट्यूट के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर विकास दिव्यकीर्ति अपनी बातों से स्टूडेंट्स को मोटिवेट करते हैं.

धूल की तरह उड़ती हैं अफवाहें, सत्य जानने के लिए सब्र करना पड़ता है. वह कहते हैं कि, सच जानने के लिए सब्र करना चाहिए.

जीवन में हमेशा शांत रहें. आप खुद खामोश रहिए और अपनी सफलता को शोर मचाने दीजिए.

लाइफ में कई बार रिजेक्शन भी जरूरी होता है. रिजेक्शन मिलने से इंसान के पैर धरती पर रहते हैं.

लाइफ में सफल होने के लिए धैर्य और लगन के साथ काम करना होता है. जीवन में वही सफल होगा जिसके पास धैर्य के साथ लगन होगी.

सफलता की कोई गारंटी नहीं है लेकिन अगर आप मेहनत करेंगे तो एक अच्छे इंसान जरूर बन जाएंगे इस बात की गारंटी है.

खुश रहने के लिए आपको खुद कारण ढूंढना होगा. कोई और व्यक्ति आपको खुश होने का कारण नहीं देगा.

किसी व्यक्ति से नाराज होने पर उसके साथ दुश्मनी में समय बर्बाद न करें. सबसे अच्छा तरीका है कि आप उसे नजरअंदाज करें.

विकास दिव्यकीर्ति कहते हैं कि, दुनिया एक जादुई खिलौना है, जो मिल जाए वह मिट्टी और जो न मिले वह सोना है.

आपकी जिंदगी खराब चलती हुई नजर आ रही है तो श्मशान चले जाइए आपको वहां मोटिवेशन जरूर मिल जाएगा.