Jun 8, 2024, 03:13 PM IST

कितने पैसे कमाने के बाद लगता है अब जरूरत नहीं? Vikas Divyakirti ने दिया जवाब

Aman Maheshwari

आईएएस कोचिंग इंस्टीट्यूट के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति छात्रों को पढ़ाने के साथ ही मोटिवेट भी करते हैं.

वह अपने विचारों से विद्यार्थी को जीवन जीने की सही राह दिखाते हैं. उन्होंने एक वीडियो में बताया कि, कितने पैसे कमाने के बाद बोल सकते हैं अब जरूरत नहीं है?

उनसे पूछा जाता है कि Money Doesn't Matter ये बात जिंदगी में कितना पैसा कमाने के बाद कहीं जा सकती है.

इस बात विकास दिव्यकीर्ति एक कहावत के जरिए जवाब देते हैं. वह कहते हैं "साईं इतना दीजिए, जामे कुटुंब समाए, मैं भी भूखा न रहूं, साधु न भूखा जाए"

इसका अर्थ है कि भगवान मुझे इतना धन देना की मैं भी भूखा न रहूं और घर से कोई साधु भी भूखा नहीं जाना चाहिए.

आपको जीवन में इतना धन कमाना चाहिए. हालांकि जब तक आप खुद का पेट भर सकें और घर की और अपनी जरूरतों को पूरा करने के बराबर न कमाएं तब तक भी ऐसा कहना गलत है.

खुद और परिवार को सम्मान की जिंदगी जबतक न मिले तब तक ऐसा नहीं कहना चाहिए कि अब पैसा नहीं चाहिए. इससे पहले कहना बेवकूफी होती है.