Jun 20, 2024, 11:29 AM IST

बच्चों को कुछ भी सिखाते समय हर पेरेंट्स करते हैं ये गलती, Vikas Divyakirti ने बताया

Aman Maheshwari

दृष्टि आईएएस कोचिंग संस्थान के संस्थापन विकास दिव्यकीर्ति अक्सर स्टूडेंट्स को पढ़ने के बारे में और लाइफ के बारे में सलाह देते हैं.

वह अध्यापक होने के साथ ही मोटिवेशन स्पीकर के रूप में भी काफी फेमस हैं. उनके कई वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं.

ऐसे ही एक वीडियो में उन्होंने पेरेंट्स को बच्चे की सही परवरिश के बारे में बताया है. वह कहते हैं कि, माता-पिता बच्चों को सिखाने के लिए उनके ऊपर प्रेशर करते हैं.

पेरेंट्स बच्चों से कहते हैं यह करना है यह काम नहीं करना है. इस तरह के दवाब को बच्चा अपनी आजादी पर हमला मानता है.

हालांकि, बच्चा खौफ के मारे ऐसा ही करता है जैसा पेरेंट्स उसको कहते हैं लेकिन यह तरीका गलत है.

इससे बच्चों को लगता है कि, उसकी पसंद का कोई भी ध्‍यान नहीं रखता है या उसकी मर्जी कोई मायने नहीं लगती है.

अगर आप ही उनके सारे फैसले लेते रहेंगे तो वह भविष्य में अपने फैसले लेने के काबिल भी नहीं हो सकेंगे. इसलिए माता पिता को बच्चों को उपदेश नहीं देना चाहिए.

बच्चे ऑब्जरवेशन से सीखते हैं पेरेंट्स क्या कर रहे हैं वह सीखते हैं न की पेरेंट्स क्या कह रहे हैं वह सीखते हैं.

ऐसे में आपको बच्चे के लिए अच्छा रोल मॉडल बनना चाहिए. आप जिस तरह से व्यवहार करेंगे बच्चा भी वैसा ही करेगा.