Jun 9, 2024, 08:05 AM IST

Vikas Divyakirti से जानें कैसे पहचाने अपनी Desire, उसके अनुरूप करें ये काम

Nitin Sharma

डॉ विकास दिव्यकीर्ति पूर्व आईएएस होने के साथ ही यूपीएससी की कोचिंग देते हैं. 

विकास दिव्यकीर्ति का मोटिवेशनल वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है, उनकी कहीं बातें लोगों को काफी प्रभावित करती हैं. 

विकास दिव्यकीर्ति बच्चों को पढ़ाने के साथ ही उन्हें करियर गाइड, सामाजिक शिक्षा और मोटिवेशन भी देते हैं. 

डॉ विकास दिव्यकीर्ति कहते हैं कि अपने स्वधर्म को पहचानिए. इसे अपनी चाहत के हिसाब से जान सकते हैं. 

विकास दिव्यकीर्ति हैं कि आप जीवन में चाहते क्या हैं, पैसा, शांति, पावर या फिर सेवा. इसके अनुरूप ही करियर चुनिये. 

अगर आप पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे अच्छा है बिजनेस, स्टार्टअप या कोई भी अपना काम. 

अगर आप जीवन में शांति चाहते हैं तो कोई भी ऐसा काम किजिए जैसे नौकरी, खेती या फिर अपना कोई भी काम कर सकते हैं. 

अगर आप पावर चाहते हैं तो सरकारी अधिकारी, जज, राजनीति में जाइये. यहां आप अपनी ताकत से समाज को बदल सकते हैं.