Apr 19, 2024, 11:36 AM IST

लोग सैलरी पूछते हैं तो क्या जवाब देना चाहिए? Vikas Divyakirti सर ने बताया

Aman Maheshwari

यूपीएससी कोचिंग इंस्टीट्यूट दृष्टि के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ती अपने विचारों से छात्रों को मोटिवेट करते हैं.

विकास दिव्यकीर्ती ने एक वीडियों में बताया है कि लोगों के सैलरी पूछने पर क्या करना चाहिए.

अगर आपके दोस्त-रिश्तेदार सैलरी के बारे में पूछते हैं और आपकी इतनी सैलरी है कि उन्हें डरा सकते हैं तो सैलरी बता देनी चाहिए.

अगर आपकी सैलरी कम है तो घुमा-फिरा कर जवाब दें कि इतने का पैकेज है. मुझे इतने रुपए हर महीने मिलते हैं और बाकि बोनस अलग से मिलता है.

अगर दबाव बनाना ही है तो बढ़ा कर सैलरी बता दें. आप सैलरी बढ़ाकर बता सकते हैं कौन आपकी सैलरी चेक कर रहा है.

आपसे कोई सैलरी पूछ रहा है तो वह आपको कम्पेयर करना चाहता है. ऐसे में सैलरी ज्यादा बढ़ाना सही है.

जो आपको कम्पेयर करना चाहते हैं उन्हें थोड़ा सा दुख देना लाजमी है. ऐसे में सैलरी ज्यादा बताने में कोई दिक्कत नहीं है.