Apr 21, 2024, 07:11 AM IST

विकास दिव्यकीर्ति की ये बातें मान लीं तो सक्सेस चूमने लगेगी कदम

Ritu Singh

विकास दिव्यकीर्ति कहते हैं कि किसी भी इंटरव्यू, परीक्षा या काम में एक बार तो असफलता जरूरी होती है.

क्योंकि रिजेक्शन से पैर भी जमीन पर रहते हैं और जीवन में आगे बढ़ने की हिम्मत और तरीका भी पता चलता है.

किसी से नाराजगी है तो उससे दुश्मनी मत कीजिये. उसमें समय बर्वाद होता है, अच्छा है उसे इग्नोर करें.

एक-दो अच्छे दोस्त रखिए, जिस पर आप आंख बंद करके भरोसा रख सकते हों.

जब इमोशनल या गुस्से में हों तो बड़े फैसले करने से बचना चाहिए.

अनावश्यक चीजों पर ध्यान लगाने वाले कभी भी काम पर फोकस नहीं कर पाते.

जिंदगी में खुश रहने की वजह आपको खुद ढूंढनी पड़ेगी और प्रयास भी आपको ही करना होगा.

छोटी सी दुनिया में अधिकांश झंझट इसलिए है क्योंकि जिसको गलती मान लेनी चाहिए, गलती मानता नहीं है.