May 21, 2024, 05:51 PM IST

मनोबल कम हो जाए तो विकास दिव्यकीर्ति से जानें क्या करना है बेस्ट

Abhay Sharma

विकास दिव्यकीर्ति छात्रों के बीच काफी फेमस हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर उनके वीडियो वायरल होते रहते हैं.

विकास दिव्यकीर्ति एक वीडियो में बताते नजर आ रहे हैं कि अगर मनोबल कम हो जाए तो ऐसे में क्या करना चाहिए. 

विकास दिव्यकीर्ति कहते हैं कि अक्सर कई छात्र के मन में ये सवाल घूमते रहते हैं कि परीक्षा पास नहीं कर पाए तो लोग क्या कहेंगे. 

ऐसे में कई बार मनोबल कम हो जाता है. इसके कारण कई बार छात्र गलत कदम भी उठा लेते हैं. ऐसी स्थिति में पूरा परिवार रोता है.  

विकास दिव्यकीर्ति ने बताया कि ऐसी स्थिति में व्यक्ति को हौसला नहीं छोड़ना चाहिए. क्योंकि बुरा वक्त कुछ ही समय के लिए होता है, जो हम भूल जाते हैं.  

हर चीज एक निश्चित समय के लिए होता है, वो चाहे अच्छा समय चल रहा हो या बहुत खराब वक्त गुजर रहा हो.  

ऐसे में यह बात याद रखना जरूरी है कि यह समय कुछ ही दिनों के लिए है. वहीं, जिन लोगों का अच्छा समय चल रहा है वो भी इस बात का ध्यान रखें और इसे आदत न बनाएं.