Jun 24, 2024, 05:49 PM IST

Vikas Divyakirti ने बताया जीवन में आगे बढ़ने का गुरु मंत्र

Abhay Sharma

विकास दिव्यकीर्ति अक्सर बच्चों को पढ़ाते हुए अपने वीडियो में उन्हें प्रेरित करते हुए भी नजर आते हैं. उनकी मोटिवेशनल बातें लोगों को खूब पसंद आती हैं. 

विकास दिव्यकीर्ति अपने एक वीडियो में यह बताते हुए नजर आ रहे हैं कि हर किसी को इग्नोर करने की कला क्यों सीख लेनी चाहिए... 

विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि जिंदगी में पहले ही बहुत तनाव होते हैं, ऐसे में और अधिक तनाव को आमंत्रित मत कीजिए... 

जिंदगी में पहले ही इतने मोर्चे खुले हुए हैं और मोर्चे मत खोलिए. तैयारी पर फोकस कीजिए और जो जरूरी है जिंदगी में वो सब करते रहिए. 

अनावश्यक युद्ध मत लड़िए, उन्होंने आगे कहा की अपनी इमोशनल स्ट्रेंथ को बचा कर रखना है. यह तभी होगा जब आप इग्नोर करना सीख जाएंगे.  

जब आप बेवजह की चीजों को इग्नोर करना सीख जाएंगे तो आप खुश रहेंगे और आपका एक अलग व्यक्तित्व उभर कर सामने आएगा...

इसलिए जिंदगी में आगे बढ़ना है तो हर किसी को अनावश्यक चीजों को इग्नोर करना सीख लेना चाहिए.