Mar 13, 2025, 03:34 PM IST

क्या वोदका महिलाओं की शराब है

Kuldeep Panwar

शराब से जुड़े कई तरह के मिथक और मान्यताएं हमारे समाज में आपको कदम-कदम पर मिल जाएंगे. इनमें से कुछ वोदका शराब से भी जुड़े हैं.

अमूमन लोग मानते हैं कि वोदका पुरुषों को नहीं पीनी चाहिए, क्योंकि इससे मर्दानगी घट जाती है और लगातार पीने पर वे नपुंसक हो जाते हैं.

भारत में मान्यता है कि वोदका केवल महिलाओं को पीनी चाहिए, क्योंकि इसे पीने पर पुरुषों के स्पर्म काउंट घटते है और प्रजनन क्षमता खत्म होती है.

वोदका को महिलाओं की पसंदीदा शराब मानते हैं. हालांकि यह महज इस कारण है कि सार्वजनिक रूप से महिलाएं वोदका ही पीती दिखती हैं.

महिलाओं के सार्वजनिक रूप से व्हिस्की-रम के बजाय वोदका पीने का हालांकि महज यह कारण होता है कि उसका कोई रंग नहीं होता है.

वोदका देखने में पानी जैसी लगती है और उसमें बदबू भी नहीं होती. इससे महिलाएं इसे आसानी से जूस, कोल्डड्रिंक आदि में मिलाकर पी सकती हैं.

हालांकि महज इस कारण वोदका को 'जनाना ड्रिंक' नहीं कह सकते हैं, क्योंकि दुनिया में बहुत सारे पुरुष वोदका पीना बेहद पसंद करते हैं.

वोदका भी अन्य शराब जैसी ही आम शराब है. यदि यह महिलाओं की शराब होती तो जेम्स बॉन्ड मूवी के हीरो को वोदका मार्टिनी का मुरीद नहीं दिखाते.

वोदका पीने से पुरुषों की मर्दानगी घटने की बात भी महज मिथक है. यदि ऐसा होता तो रूस में सभी नपुंसक हो जाते, जहां वोदका नेशनल ड्रिंक है.

द गार्जियन में कुछ साल पहले छपी रिसर्च में भी दावा किया था कि वोदका ही नहीं कोई भी शराब हर हफ्ते 5 यूनिट पीने पर नपुंसक बना सकती है.

यह रिसर्च डेनमार्क की मिलिट्री के 18 से 28 साल के 1200 पुरुषों पर हुई थी, जिसमें था कि कोई भी शराब ज्यादा पीने से स्पर्म काउंट घटने लगते हैं.

इसके उलट 2018 में एंड्रोलॉजी जर्नल में पब्लिश स्टडी में 328 बालिग पुरुषों पर की गई रिसर्च में हल्की शराब पीने से मर्दानगी बढ़ने का दावा है.

इस स्टडी में दावा किया था कि यदि कोई पुरुष बिना शराब पीये रहे या सीमित मात्रा में शराब का सेवन करे तो उसकी प्रजनन क्षमता बढ़ती है.

DISCLAIMER: यह जानकारी महज मान्यताओं और हेल्थ स्टडीज पर आधारित है. इसके सही होने की DNA HINDI पुष्टि नहीं करता है.