Oct 9, 2024, 02:30 PM IST

लड़कों को किस उम्र तक कर लेनी चाहिए शादी

Nitin Sharma

शादी लड़की और लड़के के बीच प्यार के साथ ही जिंदगी भर साथ निभाने का एक संबंध है. 

भारत में कानूनी रूप से लड़कियां 18 और लड़के 21 साल की उम्र तक में शादी कर सकते हैं.

लेकिन अक्सर लोग शादी की सही उम्र को लेकर असमंजस में रहते हैं. लड़के जानना चाहते हैं कि आखिर किस उम्र में शादी करनी चाहिए.

लड़कों के लिए शादी की सही उम्र 28 से 32 साल है. इस उम्र में लड़के शादी के बारे में सोच सकते हैं. 

यूएस की यूनिवर्सिटी ने रिसर्च में दावा किया कि जो लड़के 28 से 32 साल की उम्र में शादी कर लेते हैं, वे ज्यादा सफल शादीशुदा जिंदगी जीते हैं. 

इस उम्र में लड़के लगभग पूरी तरह करियर में भी सेट हो जाते हैं.  

स्टडी की मानें तो 32 साल की उम्र पार करने के बाद हर साल के हिसाब से तलाक होने के चांस 5 प्रतिशत तक बढ़ जाते हैं.

ऐसे में 28 से 32 साल की उम्र शादी के लिए परफेक्ट होती है.