Apr 7, 2024, 10:00 AM IST

चीटिंयों से हैं परेशान? तो ये 5 तरीके आजमाइए 

Ritu Singh

अगर आप बिना मारे चीटिंयों को घर से बाहर करना चाहते हैं तो आपके लिए कुछ नुस्खे रामबाण साबित होंगे.

सफेद सिरके और पानी समान मात्रा में मिलाकर उसे किचन के काउंटर-टॉप और अलमारियों पर छिड़क दें, चीटियां भाग जाएंगी

बोरेक्स और चीनी को मिलातक जहां चीटियां आती हैं डाल दें. चीटियां भाग जाएंगी.

चीटिंया जहां भी दिखें वहा हल्दी या आटे को छिड़क दें. वो भाग जाएंगी.

लिक्विड सोप, बेकिंग पाउडर और विनेगर का एक घोल बना लें और इसे चीटियों वाली जगह पर डाल दें या इसका पोंछा लगा लें.

खट्टे फलों के छिलके जैसे नींबू, संतरा आदि को सूखा कर पाउडर बना लें और इसे चीटिंयों पर छिड़क दें.

ये उपाय चीटियों को दूर करने में बहुत कारगर है. आप चाहें तो रोज नमक के पानी वाला पोंछा घर में लगाकर भी चीटिंयों एंट्री बैन कर सकते हैं.