Apr 21, 2024, 06:32 AM IST

बर्ड फलू होने पर दिखते हैं ये लक्षण, जान लें बचाव के 4 तरीके 

Ritu Singh

जब बर्ड फ्लू होता है तो संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने वाले लोगों में यह बीमारी होने की संभावना अधिक होती है.

रोगज़नक़ संक्रमित पक्षियों के मांस, अंडे, बीट और मृत पक्षियों के माध्यम से फ्लू मनुष्यों तक पहुंचता है.

एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस (H5N1 वायरस) फ्लू का कारण बनता है. चलिए जान लें बर्ड फ्लू के लक्षण शरीर पर कैसे नजर आते हैं.

लक्षणों में बुखार, ठंड लगना, सिरदर्द, उल्टी, दस्त, शरीर में दर्द, खांसी, गले में खराश और थकान शामिल हैं. 

 ये वायरस बहुत जल्द निमोनिया जैसी गंभीर श्वसन बीमारियों का कारण बन जाती है.

बर्ड फ्लू  से बचने का आसान तरीका है चिकन-अंडा आदि खाना बंद कर देना.

बर्ड फ्लू से बचने के लिए हाईजीन का ख्याल रखें और मुर्गियों से दूर रहें और उन्हें छूते समय मास्क और दस्ताने का प्रयोग करें.