Jun 17, 2024, 12:24 PM IST

महिलाओं में शराब की लत के ये हैं 7 खतरनाक लक्षण

Ritu Singh

American Addiction Centers के अनुसार 8 से 44 वर्ष की आयु की लगभग 18% लड़कियां और महिलाएं ज्यादा शराब पीती हैं.

2020 की रिपोर्ट के अनुसार 9% महिलाओं में अल्कोहल उपयोग विकार (AUD) था और 14 से 25 साल की आयु के बीच की 17% महिलाओं में AUD था.

तो चलिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑन अल्कोहल एब्यूज एंड एल्कोहॉलिज्म (NIAAA) के अनुसार जान लें कि महिलाओं में शराब की लत लगने के लक्षण क्या होते हैं.

पहला लक्षण दिमाग की कार्यक्षमता पर होता है. दिमाग की सक्रियता सुस्त होने लगती है.

पसीना बहुत ज्यादा आने लगता है और पसीने में अल्कोहल की महक आने लगती है.

सिर में दर्द का रहना, पेट मे सूजन, उल्टी या दस्त बढ़ जाना.

बहुत ज्यादा नींद आना.

लिवर का फैटी होना या पीलिया होना.

बात करते-करते भूल जाना या याददाश्त कम होना.

चिड़चिड़ापन बढ़ जाना. अगर इनमें से कोई भी संकेत लंब समय तक नजर आएं तो सतर्क हो जाएं.