Apr 1, 2024, 10:44 AM IST

छिपकली घर के कोने-कोने से भागेगी, बस कर दें ये काम

Ritu Singh

छिपकलियों  को देखकर आपकी भी रूह कांपती है तो आपके लिए कुछ ऐसे हैक्स एंड टिप्स लाएं हैं जो इन्हें कोने-कोने से भगा देंगे.

गर्मी आते ही घर में छिपकलियां नजर आने लगती हैं लेकिन इस बार आप इनके आतंक से मुक्त हो सकते हैं. कैसे, चलिए जानें.

कॉक्रोच स्‍प्रे- कोई भी कॉक्रोच स्‍प्रे कुछ देर तक छिपकली पर छिड़कते रहें. इसे स्‍प्रे से छिपकली बेहोश होगी और दोबारा घर में आएगी भी नहीं.

लाल और काली मिर्च बराबर भाग में पानी में मिला कर इसे घर के कोने-कोने में डाल दें. छिपकली भा जाएगी.  

अंडों के छिलके की महक छिपकली को नहीं भाती है, इसे उन जगहों पर रखें जहां वह नजर आती है.

कॉफी पाउडर में तम्बाकू मिलाकर छोटी गोलियां बना लें और जहां भी छिपकली नजर आती है डाल दें. 

लहसुन को क्रशकर दरवाजे, खिड़कियों  पर रख दें इसकी महक से छिपकली  भाग जाएगी.

सिरके वाला पानी छिपकली दिखे तो उस पर छिड़क दें, इससे वह भाग जाएगी.

मोर का पंख घर में रखने से भी छिपकली भाग जाती है. आप दीवारों पर इसे लगाकर रख दें.