Aug 25, 2024, 08:13 AM IST

डायबिटीज-कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर आंखों में बढ़ती हैं ये दिक्कतें

Ritu Singh

आंख और जीभ दोनों ही हमारे शरीर में पनप रही बीमारियों को बताने का काम करते हैं.

आज आपको आंखों में किन-किन बीमारियों के क्या लक्षण नजर आते हैं , बता रहें. 

टाइप-2 डायबिटीज रोगियों की आंखें ऐसी हो सकती हैं.जब ब्लड शुगर का स्तर उच्च स्तर तक बढ़ जाता है, तो यह ब्लड वेसेल्स पर दबाव डालता है.

इसके कारण आंख के पीछे लाल, सफेद धब्बा दिखाई देता है जो ब्लड क्लॉट जैसा दिखता है. लाल-सफेद दिखना शुगर बढ़ने का संकेत है.

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण आंखों में भी दिखते हैं. जब कैंसर कोशिकाएं फैलने लगती हैं तो इसका असर आंखों पर भी पड़ता है.

तब आंखों में धुंधलापन और दर्द महसूस होता है और  आंखों में रक्त वाहिकाएं दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.

कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने पर आंखों के चारों कोनों में सफेद और नीले रंग का एक छल्ला दिखाई देने लगता है.

ब्लड में वसा जमने के ये लक्षण दिखाई दे तो समझ लें कि हार्ट अटैक- स्ट्रोक का खतरा बढ़ रहा है.

आंखों के सफेद भाग का पीला पड़ना पीलिया का लक्षण है.पीलिया खतरनाक है. यह तब होता है जब लिवर ठीक से काम नहीं करता.

कॉर्निया पर सफेद बिंदु जैसी संरचनाएं आंखों के संक्रमण का संकेत देती हैं.  कॉन्टैक्ट लेंस  पर बैक्टीरिया पनपने से ये संक्रमण होता है. 

रेटिना के चारों ओर एक छोटा बिंदु जैसा निशान दिखाई देता है.इसे आई फ्लोटर्स कहते हैं.यह एक बहुत ही आम समस्या है.  

अगर इन डॉट्स की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.क्योंकि, यह रेटिना संबंधी समस्या हो सकती है.रेटिनल टायर के मोटे होने से आंखों को गंभीर नुकसान हो सकता है.