Jul 13, 2024, 11:45 AM IST

निगल लिया नींबू का बीज तो क्या होगा?

Aman Maheshwari

नींबू के रस का इस्तेमाल खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है. इसका इस्तेमाल नींबू पानी और कई ड्रिंक्स के लिए भी होता है.

नींबू के बीजों को निकाल कर फेंक दिया जाता है. नींबू में से सिर्फ इसके रस का ही इस्तेमाल किया जाता है. कई तरह से सेहत के लिए अच्छा होता है.

लेकिन आपने कभी सोचा है कि गलती से नींबू का बीज निगल लेते हैं तो क्या होगा. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

कई बार नींबू के रस का इस्तेमाल नींबू पानी या किसी डिश में करते हैं तो इसके बीज भी पेट में चले जाते हैं.

गलती से नींबू का बीज निगल लेते है तो इसमें कोई परेशान होने की बात नहीं है. बीज बिना पचे ही आपके मल के रास्ते बाहर निकल जाएगा.

अगर आप इसे चबाकर निगल जाते हैं तो भी इससे कोई नुकसान नहीं होगा. इसमें कोई ऐसा पदार्थ नहीं होता है जो सेहत को नुकसान पहुंचाएं.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.