Mar 31, 2025, 12:49 PM IST

बदबू फ्री शराब की कितनी होती है कीमत

Anamika Mishra

शराब के शौकीनों को भी एक ही डर होता है कि वे शराब पी लें तो कहीं किसी को पता न चल जाए. 

शराब की बदबू छिपाने के लिए लोग कई तरह के जतन करते हैं.

कई लोग शराब की बदबू को छुपाने के लिए अमरूद खाते हैं या अमरूद की पत्तियां चबाते हैं. 

लेकिन आपको बता दें कि मार्केट में कुछ ऐसी शराब भी आती हैं जिनमें से कम बदबू आती है.

वोदका, जिन जैसी शराब पीने से बाकी शराब की तुलना में कम बदबू आती है.

वोदका ब्रांड की मैजिक मोमेंट की कीमत मार्केट में 350 रुपये है, साइज और ब्रांड के हिसाब से कीमत अलग-अलग होती है.

आपको बता दें कि शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है.