Jul 13, 2025, 11:59 AM IST

पीठ दर्द के लिए भक्त ने मांगा आशीर्वाद तो प्रेमानंद महाराज ने दिया ऐसा जबाव

Aman Maheshwari

प्रेमानंद महाराज के भक्त उनके प्रवचन सुनने के लिए दूर-दूर से पहुंचते हैं. भक्त अपने सवाल पूछते हैं और प्रेमानंद महाराज भक्तों की बातों का जबाव देते हैं.

उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल होते रहते हैं. ऐसे ही एक वीडियो में एक भक्त महाराज से पीठ दर्द के बारे में पूछता है.

इसके बाद प्रेमानंद महाराज का जबाव आपको हैरान कर देगा. भक्त ने पीठ दर्द के लिए आशीर्वाद मांगा तो उन्होंने कहा, इसमें बाबा क्या करें.

दरअसल, प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, अगर पीठ में दर्द है तो डॉक्टर के पास जाइए और इलाज कराएं. इसमें बाबा क्या कर सकते हैं.

वह बाद में सलाह देते हैं कि, भटको मत, अच्छे कर्म करो, हमारा पुराने कर्मों से ही हमें दंड मिलता है. इसलिए अच्छे कर्म करों.

नाम जप करो, माता-पिता की सेवा करो, सद्भाव के कर्म करो, धर्म के रास्ते पर चलो. फिर तुम्हें किसी के आशीर्वाद की जरूरत नहीं पड़ेगी.

गलत कर्म करके आशीर्वाद लेने कोई फायदा नहीं है. अगर गलत काम करोंगे तो दुर्गति होगी ही. आचरण अच्छा रखो और देखो कैसे उन्नति होती है.