Oct 10, 2024, 11:06 AM IST

Ratan tata को खाने में सबसे ज्यादा क्या पसंद था 

Sumit Tiwari

86 साल के उम्र में देश के बड़े दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ने अलविदा कह दिया है. 

उनके निधन के बाद से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. 

लेकिन क्या आप रतन टाटा के डाइट प्लान के बारें जानते हैं. 

क्या आपको पता की उन्हें सबसे ज्यादा कौन सी मिठाई पसंद थी.

बता दें कि दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा कॉपी के बहुत बड़े दिवाने थे.

रतन टाटा को अपनी बहन द्वारा पकाए गए पारसी व्यंजन बहुत पसंद थे. 

खाने में उन्हें पुलाव मटन, मसूर की दाल बहुत पंसद थी. वह घरेलू पारसी खाने के भी शौकीन थे. 

मिठाइयों में रतन टाटा को सबसे ज्यादा उन्हें कस्टर्ड बहुत पंसद था. 

रतन टाटा को न्ययार्क का सिप्रियानी रेस्तरां बुहत पसंद था.