Jul 31, 2024, 10:20 AM IST

नसों में खून के थक्के जमने पर दिखते हैं ये लक्षण

Ritu Singh

जब ब्लड में प्लेटलेट्स और प्रोटीन एक साथ चिपक जाते हैं तब ब्लड क्लॉट बनता है. 

यहां आपको कुछ दिक्कतों के बारे में बता रहे हैं जो दिखे तो सतर्क हो जाएं क्योंकि ये ब्लड क्लॉटिंग का संकेत हो सकता है.

हाथ-पैरों में सूजन और दर्द होना

बार-बार सीने या पीठ में दर्द होना

अचानक से बहुत ज्यादा थकान और सांस लेने में परेशानी सा महसूस होना.  

चक्कर आना या बेहोशी सा महसूस होना.

शरीर में सूजन सा महसूस होना.

सामान्य खांसी या खांसी में खून आना.

त्वचा के लाल चकत्ते का होना.