Aug 3, 2024, 09:24 AM IST

डायबिटीज में अचानक Sugar Low होने पर क्या करें? 

Ritu Singh

अगर लो ब्लड शुगर लंबे समय तक बना रहे तो कोमा में जाने का खतरा रहता है

फास्टिंग ग्लूकोज 70 mg/dL से 100 mg/dL के बीच सामान्य होता है. यदि फास्टिंग के वक्त 70 mg/dL से कम है तो इसे लो माना जाएगा.

लो ब्लड शुगर स्तर होने पर क्या संकेत दिखते हैं जान लें.  पहला संकेत है तेज दिल की धड़कन का होना. 

अचानक से बहुत पसीना आना.

घबराहट या बेचैनी सी महसूस होने लगे. थकान भी खूब लगे.

उठते-बैठते चक्कर आने की समस्या होने लगे. लेटने पर सिर चकरा जाए.

जब शुगर 54 मिलीग्राम/डीएल से कम हो जाए तो बेहोशी आ सकती है.

ब्लड शुगर कम होने पर क्या करें? तुरंत थोड़ी चीनी, बिस्कुट या शहद खा लें. फल का जूस या ग्लूकोज घोलकर पीएं और रेस्ट करें. डॉक्टर से संपर्क में रहें.