Mar 27, 2025, 02:09 PM IST

नहाते समय कान में पानी चला जाए तो क्या करें?

Aditya Katariya

अक्सर नहाते समय पानी हमारे कानों में चला जाता है. यह एक ऐसी समस्या है जो बहुत परेशानी पैदा कर सकती है.

अगर आपके कान में पानी चला गया है तो उसे निकालने के लिए यहां कुछ उपाय दिए गए हैं.

जिस कान में पानी भरा है उसे नीचे की ओर झुकाएं और कान के निचले हिस्से को धीरे से खींचें. इससे पानी बाहर निकल जाएगा.

अपना सिर झुकाएं और अपना जबड़ा खोलें और बंद करें. चबाने से आपके कान में फंसा पानी बाहर निकल सकता है.

पानी को सोखने के लिए एक मुलायम और साफ तौलिये के कोने को धीरे से अपने कान के बाहरी हिस्से में डालें. तौलिये को कान के बहुत अंदर तक न डालें.

हेयर ड्रायर को सबसे कम सेटिंग पर सेट करें और कान के चारों ओर चलाएं. इसे अपने कान से कुछ इंच दूर रखें. गर्म हवा पानी को इवेपरेट करने में मदद कर सकती है.

कान के बाहरी हिस्से को धीरे से खींचें जिसमें पानी भरा हो. इससे कान का रास्ता खुल सकता है और पानी बाहर निकल सकता है.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.