Jul 27, 2024, 05:00 PM IST

बारिश के मौसम में काट ले कोई कीड़ा तो तुरंत करें ये काम

Abhay Sharma

बारिश के मौसम आसपास कीड़े-मकोड़े तेजी से पनपने लगते हैं. इनमें से कुछ कीड़े अगर काट लें तो जलन और खुजली होने लगती है.

वहीं कुछ ऐसे कीड़े भी होते हैं जो शरीर पर रेंग जाएं तो इससे ही लाल चकत्ते पड़ जाते हैं. ऐसे में आप इससे बचाव के ये उपाय अपना सकते हैं. 

अगर आपको कोई कीड़ा काट ले तो प्रभावित हिस्से पर तुरंत बर्फ लगाएं, इससे आपको राहत मिलेगी और जलन कम होगा. 

कोई कीड़ा काट ले तो फौरन एंटी बैक्टीरियल साबुन से धो दें. इससे स्किन विषैलापन कम होगा और जलन दूर होगी. फिर कोई लोशन लगाएं.  

एप्पल साइडर विनेगर को कॉटन बॉल में डुबोकर कीड़े काटने वाली जगह पर रखें, इससे जलन और सूजन कम होगी.

कीड़े काटने वाली जगह पर नीम का तेल लगाने से जलन तो कम होगा ही साथ ही बैक्टीरिया भी नहीं पनपेंगे. 

किसी भी विषैले कीड़े के काटने पर एंटीसेप्टिक लोशन या लिक्विड लगाने से जलन और दर्द से राहत मिलती है. इस मौसम में ये चीजें घर में जरूर रखें.

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.