Jan 11, 2025, 11:15 AM IST
महिलाओं ने पहली बार कब पहनी थी ब्रा?
Smita Mugdha
मशहूर फैशन मैगजीन 'वोग' ने साल 1907 के करीब़ 'Brassiere' शब्द को लोकप्रिय बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी.
दिलचस्प बात ये है कि महिलाओं के अंतर्वस्त्र के तौर पर ब्रा का विरोध भी हुआ और यह फेमिनिस्ट मूवमेंट से भी जुड़ गई.
औरतों ने ब्रा पहनना कब और कैसे शुरू हुआ इसकी शुरुआत से लेकर लोकप्रिय होने का एक रोचक इतिहास है.
फ्रांस की हर्मिनी कैडोल ने 1869 में एक कॉर्सेट को दो टुकड़ों में बांटकर महिलाओं के लिए अंडरगार्मेंट्स की शुरुआत की थी.
ब्रा के आधुनिक रूप और इसे लोकप्रिय बनाने का श्रेय भी फ्रांस को दिया जाता है. अब यह फैशन नहीं जरूरत है.
मोटे तौर पर माना जाता है कि ब्रा का चलन 20वीं सदी में शुरू हुआ और धीरे-धीरे पूरी दुनिया में इसका इस्तेमाल होने लगा.
आज ब्रा की कई तरह की वैरायटी मौजूद है और महिलाएं अपने कंफर्ट और पसंद के मुताबिक चुनाव कर सकती हैं.
मेडिकल एक्सपर्ट भी महिलाओं को ब्रा पहनने की सलाह देते हैं और खास तौर पर सही साइज की ब्रा पहननी चाहिए.
गलत साइज की ब्रा की वजह से महिलाओं को कई बार गंभीर बीमारियों का भी शिकार होना पड़ता है.
Next:
इस चटनी की तासीर से घटेगा ब्लड शुगर
Click To More..