Jun 18, 2024, 02:47 PM IST
कब यूरिक एसिड गठिया में बदलने लगता है?
Ritu Singh
गठिया जोड़ों में असहनीय दर्द, सूजन और हड्डियों के तेढ़ेपन का कारण होता है. जिसकी बड़ी वजह एक यूरिक एसिड का बढ़ना भी है.
लेकिन ब्लड में कितना यूरिक एसिड रहने पर गठिया का खतरा होता है ये जानना जरूरी है.
सामान्यत: सभी के शरीर में यूरिक एसिड होता है और ये जरूरी भी है लेकिन नॉर्मल रेंज में.
महिलाओं में यूरिक एसिड लेवल 2.5 से 6 mg/dL और पुरुषों का यूरिक एसिड लेवल 3.5 से 7 mg/dL तक नॉर्मल है.
लेकिन यूरिक एसिड का लेवल 9-10 mg/dL को पार कर जाए और ब्लड में लंबे समय तक इतना लेवल बना रहे तो...
जोड़ों में यूरिक एसिड क्रिस्टल की तरह जम जाता है और हड्डियों को घिसने लगता है. इससे जोड़ों में दर्द और सूजन आता है.
लंबे समय तक यूरिक एसिड कंट्रोल न हो तब ये गठिया का रूप लेने लगता है.
Next:
ये 5 तरह के लोग होते हैं घबराहट के आसान शिकार
Click To More..