Jun 24, 2024, 08:06 AM IST

ब्लड शुगर बढ़ने पर पैरों में दिखते हैं ये 5 संकेत

Ritu Singh

अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो आपको अपने पैरों पर नजर रखनी होगी, क्योंकि ये आपके शुगर बढ़ने का संकेत देते हैं.

पैर में होने वाली कुछ लक्षण डायबिटीज कितना है उसके बारे में बताते हैं.

अगर शुगर 140 के ऊपर ज्यादा देर आपके ब्लड में रहने लगे तो इससे आपके पैर पर तेजी से इफेक्ट होता है.

पैर की छोटी छोटी रक्त वाहिनियां जो छोटे छोटे नर्वस कोड सप्लाई कर रही हैं वह स्लो या ठप्प होने लगती हैं इससे...

पैरों में झुनझुनी, पैर के तलवे में जलन, पैरों में दर्द, चलते समय ऐसा लगना जैसे मखमल पर चल रहे हों और पैरों का ठंडा होना.

ये सारे ही संकते डायबिटीज के अनकंट्रोल होने का संकेत देते हैं.

इनमें से कोई भी एक संकेत दिखने पर ही शुगर टेस्ट करें और इसे कंट्रोल करने के सारे इंतजाम शुरू कर दें.