Jul 3, 2025, 01:19 PM IST
इंसान कब करता है सबसे ज्यादा गलतियां
Anamika Mishra
आए दिन जाने-अंजाने में इंसान से कोई न कोई गलती हो जाती है.
इसलिए इंसान को गलती का पुतला भी कहा जाता है.
ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि इंसान सबसे ज्यादा गलतियां कब करता है.
इंसान सबसे ज्यादा गलतियां तब करता है जब वो तनाव से होता है.
इसके साथ ही इंसान जल्दबाजी में भी कई गलतियां करता है.
कई बार इंसान ठीक तरीके से चीजों को नहीं समझ पाता और गलतियां कर बैठता है.
ईरान के बाद इथियोपिया में भी बिजली काफी सस्ती है, यहां बिजली की कीमत प्रति किलोवाट घंटे केवल 0.6 अमेरिकी सेंट थी.
इसके अलावा अनुभव की कमी इंसान को गलतियां करने पर मजबूर कर देती है.
Next:
क्या आप जानते हैं SCHOOL का फुलफॉर्म?
Click To More..