Apr 2, 2024, 10:32 AM IST

होटल से इन चीजों को फ्री में घर ले जा सकते हैं

Ritu Singh

होटलों में कई सुविधाएं कस्टमर को दी जाती है लेकिन सभी फ्री में नहीं होती है. 

लेकिन कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें आप न केवल फ्री में यूज कर सकते हैं बल्कि घर भी ला सकते हैं. 

क्या हैं ये चीजें जिसे घर आप लाएं तो भी चोरी नहीं मानी जाएगी.

होटल की टॉयलेटरीज़ जैसी चीजें आप घर ला सकते हैं.

शैंपू-साबून, टूथपेस्ट और ब्रस जैसी चीजें आप घर ला सकते हैं.

कुछ होटल्स में कॉम्प्लिमेंट्री शू शाइन किट भी दिए जाते हैं जिसे आप ले जा सकते हैं.

होटल के रूम में रखे टी-बैग, मिल्क और शुगर के सैशे आप फ्री में ला सकते हैं.

मिनी किट में रखा इयरबड्स, कॉटन पैड्स, शेविंग किट या मॉश्चराइजर आप घर ला सकते हैं.

मोनोग्राम नोटपैड, एनवलप, पेंसिल, पेन और मैगजीन्स चार्जेबल नहीं है तो आप अपने साथ घर ले जा सकते हैं.