इस शराब में नहीं होती कोई बदबू, लेकिन नशा होता है तगड़ा
Ritu Singh
रम-व्हिस्की पीने के बाद मुंह से बदबू खूब आती हैं और इसे पीने के बाद पसीने से भी बदबू आती है.
लेकिन क्या आपको पता है कि कौन सी दारू ऐसी है जिसमें बदबू नहीं होती और पीने के बाद मुंह या पसीने से भी बदबू नहीं आती?
3 ऐसी शराब है जिसे पीने से मुंह से बदबू नहीं आती और दो ऐसी हैं जिसे पीने के बाद नशा भी खूब होता है.
सभी शराब में एक जैसी अप्रिय गंध होती है, क्योंकि शरीर के मेटाबॉलिज्म से गुजरने के बाद शराब फेफड़ों और पसीने के ज़रिए बाहर निकलती है लेकिन ये 3 इससे अछूती हैं.
ये तीन शराब हैं वोदका, जिन और व्हाइट वाइन. इसे पीने के बाद आपके पास से बदबू नहीं आएगी.
ये तीनों ही न्यूट्रल स्पिरिट होती हैं जिसमें कोई गंध या रंग नहीं होता. इसलिए, इसे बिना बदबू वाली शराब माना जाता है.
तो अगर आप चाहते हैं कि आपको नशा भी हो लेकिन सामने वाले को ये पता न चले कि आपने पी रखी है तो...
आप वोदका या जिन को ट्रॉई कर सकते हैं.
यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. और शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. इससे पीने से बचें