Aug 6, 2024, 11:54 AM IST

पैरों कि ये 3 दिक्कतें थायराइड बिगड़ने का हैं संकेत

Ritu Singh

अगर आपके शरीर में थायराइड हार्मोन का स्राव कम होना शुरु होता है तो आपके पैर में कुछ दिक्कतें होने लगेंगी.

यहां आपको  थायराइड बिगड़ने के कारण जब हाइपोथायरायडिज्म होता है उससे पैरों पर सबसे पहले असर दिखता है.

अगर आपके पैरों में घुटने से लेकर एड़ी तक सूजन आ रही और पैर को दबान से गड्ढे बन रहे तो ये थायराइड बिगड़ने का संकेत है.

इसके अलावा अगर पैर में सुन्नाहट या झनझनाहट बढ़ रही हो तो ये भी थायराइड बिगड़ने का संकेत है.

तीसरा संकेत पैरों में दर्द का रहना होता है. इसके अलावा भी कुछ और संकेत हाइपोथायरायडिज्म होने पर दिखते हैं.

अचानक से बहुत कम या तेज गर्मी या ठंड का लगना.

बहुत ज्यादा पसीना आना भी थायराइड बिगड़ने का संकेत है. इसके अलावा भी अगर आपको कुछ दिक्कते होती हैं तो समझ लें हाइपोथायरायडिज्म की ओर आप बढ़ चुके हैं.

धड़कन की गति कम होना, या अचानक से बढ़ जाना.

बालों का ज्यादा झड़ना, स्किन का ड्राई होना, अचानक से थकान और कमजोरी आना.

ज्वाइंट पेन और मांसपेशियों का अकड़ना,  आंखों और चेहरे पर सूजन, ब्लड में कोलेस्ट्रॉल बढ़ना.

इन संकेतों में कोई भी एक संकेत दिखने पर आप अपना टी-3, टी-4 और टीएसएच का टेस्ट जरूर कराएं.