Jul 30, 2024, 12:29 PM IST

इन 8 वजहों से कम उम्र में ही सफेद हो जाते हैं बाल

Nitin Sharma

एक समय था, जब बालों की सफेदी से व्यक्ति की उम्र का अंदाजा लगाया जाता था, लेकिन आज के समय में बेहद छोटी उम्र में लोगों के बाल सफेद हो रहे हैं. 

बाल सफेद होने के पीछे की खराब लाइफस्टाइल और खानपान के साथ ही 8 कारण हैं, जो कम उम्र में ही बालों को सफेद कर देते हैं. 

स्किन स्पेशलिस्ट के अनुसार, बालों को काला रखने में मदद करने वाली कोशिकाएं जब पिगमेंट बनाना बंद कर देती हैं तो बाल सफेद होने लगते हैं.

इसके अलावा शरीर में प्राकृतिक हाइड्रोजन पेरोक्साइड के जमा होने से बाल सफेद हो जाते हैं.

वैज्ञानिकों का मानना हैं बाल सफेद होने की जेनेटिक वजह भी हो सकती हैं. 

शरीर में विटामिन बी12 और मिनरल्स की कमी भी आपके बालों को सफेद कर देती है. 

जिन्हें कभी पिट्यूटरी या थायरॉयड ग्लैंड की बीमारी हुई हो उनके भी बाल जल्दी सफेद हो जाते हैं. ऐसे में उन्हें बालों का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है.

तनाव और स्ट्रेस, ऑक्सीडेटिव है, जिससे शरीर में त्वचा और रंग से जुड़ी विटिलिगो बीमारी हो जाती हैं. यह मेलेनीन सेल्स को डैमेज कर देते हैं और बालों का रंग सफेद होना शुरू हो जाता हैं.

मेडिकल कंडीशन, एलोपेसिया एरीटा इस कंडीशन में मरीज के ​सिर के बाल के साथ शरीर के बाकी हिस्सों के बाल भी झड़ जाते हैं और वापस भी आते हैं तो मेलेनिन की कमी से सफेद ही रह जाते हैं.

स्टडीज में इस बात की पुष्टि हुई हैं कि स्मोकिंग करने वाले लोगों के बाल जल्दी सफेद और झड़ना शुरू हो जाते हैं.

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.