Aug 20, 2024, 12:10 PM IST

एक साथ 27 बेगमों को तलाक दे दिया था ये नवाब, वजह सुनकर रह जाएंगे दंग

Ritu Singh

आज आपको उस बेहद अय्याश नवाब के बारे में बताएंगे जिसकी 365 पत्नियां थीं और इसके अलावा भी उसकी कई और महिलाओं से संबंध थे.

ये मुगल काल का आखिरी नवाब था जिसे अंग्रेजों ने बेदखल कर दिया था और उसे गुजारा भत्ता दिया जाता था.

जीवन का एक लंबा समय अय्याशी में गुजारने के बाद इस नवाब के लिए गुजारा भत्ता ऊंट के मुंह में जीरे जैसा था. 

इस नवाब का नाम था वाजिद अली शाह था और अंग्रेजों ने इसकी नवाबी छीनकर इसे कलकत्ता के फोर्ट विलियम में रहने को एक बंगला दे दिया था.

इतिहासकार रोजी लेवलेन जोन्स अपनी किताब ‘द लास्ट किंग इन इंडिया: वाजिद अली शाह’ में इस नवाब के बारे में बताया है.

नवाबी छिनने के बाद जब वाजिद जब फोर्ट विलियम में रहने आया था उसे जगह कम पड़ने लगी और1 लाख रुपये  गुजारा भत्ता भी.

नवाबी की जिंदगी जी रही इसकी पत्नियां भी वाजिद के तंगी से तंग आकर अंग्रेजों से शिकायत कर दीं कि उन्हें तरीके से नहीं रखा जा रहा.

इसके बाद सरकार ने नवाब वाजिद अली शाह को अपनी बेगम का भत्ता 2500 रुपये महीना बढ़ाने का आदेश दिया.

वाजिद इससे इतना नाराज हुआ कि बगावत करने वाली 27 बेगमों को एक साथ उसने तलाक दे दिया.

वाजिद ने अंग्रेज सरकार से कहा कि उनका खर्च नहीं उठा सकता है.