Jul 28, 2024, 03:14 PM IST

वो मुगल सम्राट जो गंगाजल पीने के लिए खर्च करता था अपना खजाना 

Ritu Singh

आज आपको उस मुगल शासक के बारे में बताएंगे जो अपने पूरे जीवनकाल में सिर्फ गंगाजल पीया.

उसके लिए गंगाजल भरकर लाहौर तक जाते थे.

ये कोई और नहीं मुगल वंश के तीसरे और सबसे प्रसिद्ध सम्राट अकबर था.

अकबर गंगा जल की शुद्धता और स्वास्थ्य लाभ के लिए उसे पीता था. 

वहीं खाना पकाने और स्नान के लिए जमुना और चिनाब जैसी अन्य नदियों के पानी का भी उपयोग करते थे.

अकबर को गंगा जल की भौतिक गुणवत्ता में बहुत रुचि थी. उसका मानना ​​था कि गंगा जल सबसे शुद्ध और स्वच्छ जल है और इसमें कई रोगों से लड़ने की क्षमता है.

अकबर ने गंगा जल को प्राथमिकता दी, क्योंकि इसे बैक्टीरिया से दूषित हुए बिना लंबे समय तक संग्रहीत किया जा सकता था.

जब सम्राट अकबर ने कुछ समय के लिए लाहौर को अपनी राजधानी बनाया, तो वह उत्तराखंड के पवित्र शहर हरिद्वार से लाहौर तक गंगा जल पहुँचाते थे.

गंगा जल एक दुर्लभ और महंगी वस्तु थी, क्योंकि इसे लंबी दूरी तक ले जाना पड़ता था और इसके लिए वह अपना खजाना लुटाने से भी गुरेज नहीं करता था. 

बता दें कि उस समय केवल राजा ही गंगा का पानी पी सकते थे, जबकि आम लोगों को स्थानीय कुओं और तालाबों पर निर्भर रहना पड़ता था.