Apr 4, 2024, 12:26 PM IST

डेस्टिनेशन वेडिंग हो या शॉपिंग, इन वजहों से दुबई है भारतीयों का फेवरेट

Smita Mugdha

पिछले कुछ सालों में भारतीयों के बीच दुबई लोकप्रिय डेस्टिनेशन बन गया है. 

क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के अलावा दुबई लोग हनीमून और फैमिली हॉलिडे के लिए भी जाते हैं. 

इसके अलावा, डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी दुबई भारतीयों के बीच लोकप्रिय है.   

आइए जानते हैं कि दुबई किन वजहों से भारतीयों के बीच लोकप्रिय डेस्टिनेशन बन गया है. 

दुबई से भारत के कई शहरों के लिए रोजाना कई उड़ानें हैं और टिकटों के रेट भी किफायती हैं. 

दूसरे विदेशी डेस्टिनेशन की तुलना में दुबई सस्ता है और भारतीयों को वहां खाने-पीने से या भाषा की परेशानी नहीं होती है.

दुबई की शॉपिंग की दाद पूरी दुनिया में दी जाती है और वहां का गोल्ड तो बहुत शानदार होता है.

दुबई में डेजर्ट सफारी और कैंप जैसी चीजों का लुत्फ फैमिली और हॉलिडे और कपल दोनों को पसंद आता है.

दुबई के बीच बेहद खूबसूरत हैं और वहां पर कई तरह की एक्टिविटी भी होती हैं.