Feb 7, 2025, 07:37 PM IST

शादी के बाद पति-पत्नी के चेहरे एक जैसे क्यों दिखने लगते हैं?

Meena Prajapati

शादी के बाद पति-पत्नी के चेहरे एक जैसे दिखने लगने के पीछे कई वैज्ञानिक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक कारण होते हैं.

पति-पत्नी का डीएनए अलग-अलग होता है, फिर भी एक साथ रहने, भावनाएं साझा करने, और एक-दूसरे की नकल करने की वजह से वे समय के साथ एक जैसे दिखने लगते हैं.

यह न केवल एक वैज्ञानिक पहलू है बल्कि एक सुंदर सामाजिक और भावनात्मक जुड़ाव का संकेत भी है. यहां जानें प्रमुख कारण:

शादी के बाद पति-पत्नी एक साथ समय बिताते हैं, एक जैसी दिनचर्या अपनाते हैं, और समान खान-पान व रहन-सहन की आदतें विकसित कर लेते हैं.

समान जीवनशैली 

समान जीवनशैली के कारण उनके चेहरे की संरचना और हाव-भाव भी मिलते-जुलते लगते हैं. 

मनोविज्ञान में मिररिंग इफेक्ट के अनुसार, जब लोग लंबे समय तक साथ रहते हैं, तो वे एक-दूसरे के हाव-भाव, बोलने के तरीके और चेहरे की अभिव्यक्तियों की नकल करने लगते हैं.

एक-दूसरे की नकल  

लगातार एक-दूसरे के हाव-भाव को अपनाने से चेहरे की बनावट और भाव-भंगिमा में समानता आ जाती है. 

शादीशुदा जोड़े अक्सर एक जैसे भावनात्मक अनुभवों (खुशी, तनाव, चिंता, उत्साह) से गुजरते हैं. लंबे समय तक समान भावनाओं को साझा करने से चेहरे पर झलकने वाली भाव-भंगिमाएं भी एक जैसी हो जाती हैं.

भावनात्मक अनुभव

समय के साथ चेहरे की त्वचा में समान प्रकार की झुर्रियां और रेखाएं उभर आती हैं, खासकर यदि दोनों का तनाव और जीवनशैली समान हो. लगातार मुस्कुराने या चिंतित रहने जैसी आदतों से चेहरे पर आने वाले बदलाव एक जैसे दिख सकते हैं. 

उम्र और झुर्रियों