Jun 5, 2024, 06:57 AM IST

मुगल हरम में नेचुरल हर्मोन्स से का इस्तेमाल क्यों करती थीं रानियां?

Ritu Singh

हरम में खुद को एक दूसरे से बेहतर, खूबसूरत और हसीन बनाए रखने की प्रतिस्पर्धा रानियों में रहती थी.

डॉ. आर.नाथ की किताब द प्राइवेट लाइफ़ ऑफ़ द मुगल्स में इस बात का उल्लेख है कि हरम में रानियां कुछ नेचुरल हार्मोन्स का इस्तेमाल करती थीं. 

किताब के अनुसार रानियां खुद को आकर्षक, सुंदर और सेंसेशनल बनाए रखने के लिए कुछ प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करती थीं.

ये नेचुरल चीजें थीं शहद और कमल के जड़ें और टहनियों से निकले द्रव्य. ये चीजें  हार्मोन्स को एक्टिवेट करती थीं 

शहद  नाइट्राइट के स्तर को बढ़ाता है जिससे नाइट्रिक ऑक्साइड बढ़ता है और ब्लड सर्कुलेशन तेज होता था.

इससे उनके ऊतकों के वासोडिलेशन में सुधार होता था और संवेदनशीलता बढ़ती थी.

वहीं कमल के फूल से मिलने वाले  फ्लोरिजेन पादप हार्मोन शरीर में उभार लाता था.

कमल से मिलने वाला ये हार्मोन समय से पहले शरीर को बड़ा करने और उम्र बढ़ने के बाद शारीरिक कमजोरी और उदासीनता को दूर करने में मदद करता था.

वही, शरीर की चर्बी को गलाने के लिए उरद की दाल को फर्मेंटेड कर खाई जाती थी.