Aug 31, 2024, 12:08 PM IST

कृष्ण की द्वारिका ही नहीं, ये खूबसूरत शहर भी पानी में डूबे हुए हैं

Ritu Singh

भगवान कृष्ण की नगरी द्वारका भारत के सात सबसे पुराने शहरों में से एक मानी जाती है.

पौराणिक कथाओं में द्वारका का जिक्र नहीं है लेकिन इसका प्रमाण गुजरात में खंभात की खाड़ी में मिलता है.

भगवान कृष्ण की मृत्यु के बाद, गोमती नदी के तट पर स्थित यह शहर समुद्र में डूब गया था. 

भगवान कृष्ण की प्रिय नगरी द्वारका गांधारी के श्राप के कारण जल में डूब गई थी. 

1600 साल पहले डूबे क्लियोपेट्रा शहर का निर्माण सिकंदर ने करवाया था.क्लियोपेट्रा अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती थी जो जलमग्न है.

पोर्ट रॉयल, जमैका जून 1962 में शहर में बाढ़ आ गयी थी. इस शहर में बाढ़ आने पर 2000 से अधिक लोगों की जान चली गई थी.

कियानदाओ झील में डूबा 'लायन सिटी' चीन का एक प्राचीन और भव्य शहर था.

ग्रीस का पावलोपेट्री शहर भूकंप के कारण जलमग्न हो गया. यह शहर सबसे पुराना जलमग्न शहर माना जाता है.