Sep 30, 2024, 09:04 PM IST

1500 साल पुरानी वो शराब जिसके दीवाने थे लोग

Rahish Khan

शराब पीने वालों की देश दुनिया में कमी नहीं है. इनकी तादाद लगातार बढ़ती जा रही है.

इजरायल में भी शराब पीने का इतिहास दिलचस्प रहा है. 1500 साल पहले यहां शराब बनाई जाती थी.

यहां की अर्थव्यवस्था शराब पर ही निर्भर रहती थी. पूरी दुनिया में इजरायल इसकी सप्लाई करता था.

इजरायल के यवने में साल 2021 में पंद्रह सौ साल पुरानी शराब की एक फैक्ट्री के निशान मिले थे. 

जांच में पता चला कि उस दौरान इजरायल 2 मिलियन लीटर शराब का निर्माण करता था.

प्रमाण बताते हैं कि इस शराब की दुनियाभर में डिमांड थी, पीने वाले इसके लिए तरसते थे.

शराब को स्टोर करने के लिए मिट्टी के बड़े-बड़े बर्तनों का इस्तेमाल किया जाता था.