Mar 7, 2024, 01:00 PM IST

इन 5 महिलाओं ने दूसरों को संवारने में लगा दी अपनी जिंदगी

Aman Maheshwari

महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभा रही है. शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में इन 5 महिलाओं ने अपनी भागीदारी बखूबी निभाई है.

इन्होंने जरूरत मंद लोगों की मदद की और समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाई. आज आपको इनके बारे में बताते हैं.

शाहीन मिस्त्री टीच फॉर इंडिया और आकांक्षा फाउंडेशन की फाउंडर हैं. उन्होंने वालंटियर के तौर पर मुंबई की झुग्गियों में काम किया और बाद में 1989 में मुंबई में बच्चों के लिए कक्षाएं चलानी शुरू की.

आदित्य बिरला एजुकेशन ट्रस्ट की फाउंडर नीरजा बिरला कार्यस्थल पर महिलाओं के अधिकारों के प्रति बात करती हैं. नीरजा बिरला का जन्म 15 अप्रैल 1971 में हुआ था.

सुनीता नारायण को पर्यावरण के क्षेत्र में काम के लिए साल 2005 में पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. वह ‘सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायर्नमेंट’ के डायरेक्टर जनरल का पद संभाल रही हैं.

हीराबाई इब्राहिम लोबी ने सिद्दी समुदाय के उत्थान के लिए पूरी जिंदगी लगा दी. सिद्दी समुदाय की महिलाओं को शिक्षित और सशक्त करने का काम करती हैं. उन्हें 2023 में पद्मश्री सम्मान मिलने के बाद पहचान मिली है.

इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति ने 1996 में पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की थी. इस ट्रस्ट ने अब तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 2,300 से ज्यादा घर बनवाएं हैं.