Sep 27, 2023, 09:11 PM IST

कम पैसों में करनी है विदेश यात्रा तो घूम आएं ये 5 देश

Abhay Sharma

 कई लोगों को विदेश घूमने का शौक तो बहुत होता है पर विदेश जाने और वहां घूमने का खर्च देखकर लोग अपना प्लान बदल देते हैं.  

हालांकि दुनिया के कुछ देशों में कम पैसों से भी विदेश यात्रा की जा सकती है. ऐसे में आप चाहें तो, भारत में घूमने जितने पैसों से ही विदेश का सफर भी आसानी से कर सकते हैं.

अगर आप भी सस्ते में विदेश घूमना चाहते हैं तो आज विश्व पर्यटन दिवस पर हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसी ही जगहों के बारे में, जहां आप कम बजट में घूमने का प्लान बना सकते हैं. 

सस्ते में विदेशी सैर-सपाटे का मजा लेना चाहते हैं तो नेपाल घूम आएं. बता दें कि नेपाल बहुत ही शांत और खूबसूरत जगह है. 

सिंगापुर पर्यटकों की पसंदीदा जगह है और यहां की नाइट लाइफ पूरी दुनिया में मशहूर है. यह दक्षिण एशिया में मलेशिया और इंडोनेशिया के बीच स्थित है. 

बैंकाक घूमने बड़ी संख्या में भारतीय जाते हैं. क्योंकि दिल्ली से बैंकॉक जाने में चार से पांच घंटे लगते हैं और यहां जाने का किराया भी ज्यादा नहीं है. 

दिल्ली और मुंबई से डायरेक्ट फ्लाइट सेवा शुरू होने के बाद अब माले मालदीव जाना काफी आसान हो गया है. माले की कलरफुल लाइफ का हर कोई दीवाना हो जाता है. 

सस्ती इंटरनेशनल हॉलिडे लिस्ट में यूएई में दुबई सबसे पहले होता है. कम कीमत में दुबई आसानी से घूम सकते हैं.